
Ring Road : हरियाणा के सोनीपत से दिल्ली एयरपोर्ट और गुरुग्राम तक जाना बेहद आसान हो जाएगा। NCR में बेहतर कनेक्टिविटी करने वाला अर्बन एक्सटेंशन रोड (यूईआर-2) का निर्माण पूरा हो गया है। यह परियोजना राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में विकास, कनेक्टिविटी और औद्योगिक क्रांति की नई धुरी बनने जा रहा है। दिल्ली के तीसरे रिंग रोड यूईआर-2 का PM नरेंद्र मोदी 16 अगस्त को लोकार्पण करेंगे।
जाम से मिलेगी राहत
इस रोड के शुरू होने से सोनीपत के लोगों को दिल्ली और गुरुग्राम जाने के लिए दिल्ली के अंदर घुसने की जरूत नहीं पड़ेगी। इससे ट्रैफिक जाम से राहत मिलेगी और सफर आसान, तेज और सिग्नल फ्री होगा। सोनीपत के कुंडली बॉर्डर से महज पांच किलोमीटर दूर अलीपुर के पास स्थित गांव बकौली से नजफगढ़ होते हुए इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे तक का सफर महज 20 मिनट में पूरा होगा।
औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियों के लिए यह प्रोजेक्ट वरदान साबित होगा। सोनीपत से पौना घंटा में दिल्ली एयरपोर्ट जाया जा सकेगा। इससे प्रदूषण नियंत्रित होगा साथ ही समय और ईंधन की भी बचत होगी। हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ की ओर से आने वाले वाहन जिन्हें एयरपोर्ट, गुरुग्राम, जयपुर की तरफ जाना है। उन्हें सिग्नल फ्री सफर मिलेगा।
7715.59 करोड़ आई लागत
NHAI द्वारा निर्मित 75.71 किलोमीटर लंबा तीसरा रिंग रोड केवल एक हाईवे नहीं, बल्कि विकास का एक्सप्रेस-वे है। यह अलीपुर से शुरू होकर द्वारका, नजफगढ़, मुंडका, महिपालपुर होते हुए गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे से जुड़ेगा और एनएच-344पी, एनएच-344एम और एनएच-344एन जैसे तीन प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों से भी जुड़ाव करेगा।
रोजगार सेक्टर में उछाल की संभावना
आपको बता दें कि सोनीपत दिल्ली का सीमावर्ती जिला रहा है, लेकिन अब वह दिल्ली की लॉजिस्टिक्स रीढ़ बनने की ओर अग्रसर है। गांव बड़वासनी से बवाना तक बना 29.60 किलोमीटर लंबा मार्ग, पहले ही औद्योगिक गतिशीलता को रफ्तार दे चुका है। अब तीसरे रिंग रोड के चालू होते ही सोनीपत की लॉजिस्टिक्स, वेयरहाउसिंग, ट्रांसपोर्ट और रियल एस्टेट सेक्टरों में जबरदस्त उछाल की संभावना बन गई है।
दिल्ली की सड़कों से हटेंगे ढाई लाख वाहन
यूईआर-2 को देश की सबसे आधुनिक शहरी यातायात परियोजनाओं में गिना जा रहा है। इसमें 27 फ्लाईओवर, 2 आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज), 11 अंडरपास, 17 सब-वे, 111 किलोमीटर लंबी सर्विस रोड है। यह संरचना न केवल दिल्ली की ट्रैफिक भीड़ को घटाएगी, बल्कि प्रदूषण में कर्मी करेगी। ईंधन व समय की बचत और औद्योगिक लागत में कटौती आएगी।
अर्बन एक्सटेंशन रोड बनकर तैयार हो गया है। हाईवे से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में विकास व औद्योगिक क्रांति का नया अध्याय लिखा जाएगा। 16 अगस्त को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे राष्ट्र को समर्पित करेंगे।