
Haryana Group D CET Exam 2025 : हरियाणा में ग्रुप-D के लिए CET पोर्टल खुलने का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) जल्द ही ग्रुप-डी के लिए CET का शेडूयल जारी करेगा। इसके लिए प्रक्रिया जारी है। योजना बनाने के बाद बताया जाएगा कि परीक्षा कितने अंक की होगी और कितनी योग्यता होगी।
आयोग जल्द खोलेगा पोर्टल
खबरों की मानें तो, HSSC जल्द ही ग्रुप-डी के CET लिए पोर्टल खोलेगा। इस पर CET के लिए रजिस्ट्रेशन हो सकेंगे। हालांकि, अभी यह तय नहीं किया गया है कि कितने समय के लिए पोर्टल को खोला जाएगा। दावा किया जा रहा है कि किसी भी समय पोर्टल को खोला जा सकता है।
उम्मीदवार दस्तावेज रखें तैयार
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन एडवोकेट हिम्मत सिंह पहले ही युवाओं को बता चुके हैं कि वे ग्रुप-डी के लिए होने वाले CET को लेकर अपने पूरे दस्तावेज तैयार रखें, ताकि बाद में किसी तरह की परेशानी न हो। सभी युवा खुद ही रजिस्ट्रेशन करें, ताकि सही जानकारी दी जा सके।
जानें कितनी शिफ्टों में होगा एग्जाम
आपको बता दें कि ग्रुप-सी के सीईटी में करीब 13.48 लाख युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था, ग्रुप-डी के सीईटी में इससे कहीं ज्यादा ये आंकड़ा बढ़ सकता है। क्योंकि बड़ी संख्या में ग्रुप-C के लिए परीक्षा देने वाले भी ग्रुप-D का CET भी देते हैं। ऐसे में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की तैयारी है कि ग्रुप-D की CET तीन दिन के छह सत्रों में हो सकती है। आयोग के पास पहले से ही सभी सेंटरों की लिस्ट है, क्योंकि इन सेंटरों पर हाल ही में ग्रुप-सी के लिए सीईटी कराया गया था।