
Haryana: हरियाणा के सिरसा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। थाना शहर सिरसा में दर्ज मुकदमा संख्या 617 दिनांक 10.09.2023 धारा 406, 420, 467, 468, 471, 120-B आईपीसी के तहत इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक लिमिटेड सिरसा के ब्रांच मैनेजर धर्मेन्द्र की शिकायत पर दर्ज किया गया।
शिकायत में बताया गया कि बैंक का पूर्व शाखा प्रबंधक राकेश कुमार (निवासी ढुकड़ा, थाना नाथूसरी चोपटा) ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए करीब 30 फर्जी ऋण खातों के माध्यम से ₹12 लाख की राशि का गबन किया था ।
दौरान अनुसन्धान अभियोग में धारा 409, 467, 468, 471, 201, 120-B आईपीसी की धाराएं भी जोड़ी गई थी। आरोपी राकेश उक्त दिनांक 11.11.2024 को गिरफ्तार हो चुका है ।
प्रबंधक थाना शहर सिरसा उप निरीक्षक चरणजीत सिहं ने बैंक की आंतरिक जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ने अपने सहयोगी सेल्ज ऑफिसर सोनू पुत्र रमेश (निवासी कागदाना) सहित अन्य 8-10 कर्मचारियों की मिलीभगत से महिला समूहों के नाम पर ऋण स्वीकृत करवाए, जिनकी राशि आरोपी के जानकारों के खातों में भेजी गई। राकेश कुमार ने हीपूछताछ में स्वीकार किया था कि उसने ऋण की राशि से 5 लाख रुपये स्वयं रखे व 5 लाख रुपये सोनू को दिए।
आरोपी सोनू ने माननीय न्यायालय में अग्रिम जमानत मंजुर करवाकर आत्मसमपर्ण किया । जिसको ASI जगतार सिहं ने शामिल तफतीश किया , दौराने अनुसन्धान आरोपी ने तीन लाख रुपये का गबन करना स्वीकार किया जो उसने पहले ही अदालत मे जमा करवा दिये थे । आरोपी नियमानुसार औपचारिक गिरफ्तारी उपरान्त जमानत पर रिहा किया गया ।